16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सीओ से कोल्ड स्टोरेज व ग्राम प्रधानों के लिए कार्यालय बनाने का रखा प्रस्ताव

अंचलाधिकारी सह बीडीओ नीलम कुमारी ने गुरुवार को अंचल कार्यालय सोनारायठाढ़ी में सभी ग्राम प्रधान व मूल रेयतों के साथ मासिक बैठक की. इस दौरान कई मसले पर चर्चा की.

सोनारायठाढ़ी . अंचलाधिकारी सह बीडीओ नीलम कुमारी ने गुरुवार को अंचल कार्यालय सोनारायठाढ़ी में सभी ग्राम प्रधान व मूल रेयतों के साथ मासिक बैठक की, बैठक में नीलम कुमारी ने सभी ग्राम प्रधान व मूल रेयतों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में मौजूद सरकारी जमीन जैसे गोचर, परती कदीम, नाला, पहाड़ी, जंगल जैसी जमीन को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया. वहीं समय पर भू-लगान जमा कराने समेत कई बातों पर चर्चा की. बैठक में ग्राम प्रधान व मूल रेयतों ने अंचलाधिकारी से प्रखंड में किसानों की सुविधा के लिए एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने पर सुझाव दिया. ताकि किसानों द्वारा उत्पादित फसल को बर्बाद होने से बचाया जाये. प्रखंड कार्यालय में एक ग्राम प्रधान कार्यालय का निर्माण कराने पर भी चर्चा की. इस दौरान ग्राम सभा में ग्राम प्रधानों की भागीदारी निश्चित करने पर जोर दिया. सरकारी जमीन की अमीन से मापी कर जमीन को चिह्नित करने को कहा. वहीं अन्य बातों पर चर्चा की. बैठक में ग्राम प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, सचिव देवानंद भोक्ता, कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव, राम कुमार मंडल, अशोक राय, मंदारेस्वर राय, नागो मंडल, मुबारक मियां, त्रिलोचन राय, महेंद्र महतो, बलराम यादव, साहेब राणा समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel