संवाददाता, देवघर : होली के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टाटानगर से बक्सर के बीच, रांची से जयनगर के बीच और टाटानगर से कटिहार के बीच तीन और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि 08183 टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल 12 मार्च को 16:20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 07:45 बजे बक्सर पहुंचेगी, जबकि 08184 बक्सर – टाटानगर होली स्पेशल 13 मार्च को 10:00 बजे बक्सर से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे. 08181 टाटानगर- कटिहार होली स्पेशल 12 मार्च को 13:00 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 02:00 बजे कटिहार पहुंचेगी, जबकि 08182 कटिहार- टाटानगर होली स्पेशल 13 मार्च को 03:50 बजे कटिहार से रवाना होगी और उसी दिन 16:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इसके अलावा 08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल 12 मार्च को 14:50 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च को 12:10 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है