मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर जागरुकता रैली निकाली गयी. बताया जाता है कि झारखंड उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चल रहे सौ दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर एक सेमिनार का सफल आयोजन किया गया. इसके उपरांत इसी विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. रैली प्रखंड क्षेत्र के टिटहियाबांक, चोंगाखार समेत अन्य गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत पर रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया. इसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा, एनएसएस समन्वयक विनीता श्रीवास्तव, डॉ अरुण कुमार मिश्रा, पायल दत्ता, प्रिया कुमारी, सुरेश चंद्र जायसवाल, विवेक जायसवाल, संदीप कुमार बेरा, सहेली रॉय, कुंदन कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

