8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : संथाली मुहल्ले के तालाब में मिला अधेड़ का शव

थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला स्थित तालाब से पुलिस ने रविवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला स्थित तालाब से पुलिस ने रविवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया. शव तालाब के पानी में तैरता नजर आया. शव अर्धनग्न अवस्था में था. हालांकि अधेड़ की मौत पानी में डूबने से हुई है या हत्या कर शव को पानी में डालने का मामला है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर काफी मशक्कत कर शव को तालाब से निकाला तथा पंचनामा किया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह को आसपास के लोग तालाब की ओर गये थे. उन्होंने तालाब में देखा कि एक व्यक्ति का शव तैर रहा है. इसके बाद इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. इसके बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस को मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान बरामद नहीं हुए हैं. आसपास के लोग भी शव की पहचान नहीं कर सके. मृतक के शरीर पर सिर्फ एक चेकदार लुंगी था. लोगो के अनुसार, मृतक जसीडीह रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाके में लोगों से मांग कर अपना भरण पोषण करता था. लोगों ने बताया कि घटनास्थल के पास कुछ घरों में अवैध रूप से देसी महुआ शराब बेची जाती है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. संथाली मुहल्ले में बिकती है अवैध महुआ शराब स्थानीय लोगों ने बताया कि संथाली मुहल्ले के कई घरों में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेची जाती है. रात को स्टेशन में मांग कर खाने वाले लोग सहित अन्य लोग संथाली में आकर महुआ शराब पीते हैं. लोगों ने बताया कि संथाली मुहल्ले के कुछ घरों में रोजाना महुआ शराब पीने वाले लोगों का जमावड़ा लगता है. ये लोग शराब पीने के बाद गिरते-पड़ते हुए मुहल्ले से जाते हैं. इस कारण कई बार लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. जबकि कई बार सड़क किनारे पड़े रहते हैं. मानिकपुर रोड व आसपास में सड़क दुघर्टना में कई बार लोग शराब के नशे में होने के कारण घायल हो चुके हैं. ये लोग शराब पीकर आपस में गाली-गलौज करते व लड़ते झगड़ते हैं. लोगों ने मुहल्ले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel