वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट संघ संचालित सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के ग्रुप बी के रोमांचक मुकाबले में डीसीए-वन ने साईं ए को महज दो रनों से हरा दिया. केकेएन स्टेडियम में खेले गये इस मैच में डीसीए-वन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 37 ओवरों में 316 रन बनाये. सुमन भारद्वाज ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाये. वहीं, उत्कर्ष ने 69, राघव ने 41, चिंटू 25, और सत्य जगत ने 20 रन का योगदान दिया.
साईं ए की तरफ से अनिकेत शर्मा व जितेंद्र ने दो-दो विकेट और सचिन व वरुण ने एक-एक विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करते हुए साईं ए की टीम ने जोश के साथ 30.2 ओवर में 314 रन बनाये. लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था. साईं ए के मानिक ने जबरदस्त 170 नाबाद रन बनाये, सिर्फ 88 गेंदों में 18 चौकों व 11 छक्कों की मदद से अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया. हालांकि, बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमजोर रहा. शुभम ने 73 रन, जितेंद्र 26 व सागर 10 रन ही जोड़ सके.बी डिवीजन में एमसीए रेड ने डीसीए ब्राउन को चार विकेट से हराया
वहीं जसीडीह के चटर्जी मैदान में बी डिवीजन लीग के तहत अंडर-14 का मैच डीसीए ब्राउन व एमसीए रेड के बीच खेला गया, जिसमें एमसीए रेड को चार विकेट से जीत मिली. डीसीए ब्राउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 10 विकेट पर 136 रन बनाये. आयुष ने 49 और अभियान ने 24 रन बना कर टीम को मजबूत स्कोर दिया. एमसीए रेड की ओर से शोएब ने तीन व आयुष ने दो विकेट चटकाये. एमसीए रेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में छह विकेट खोकर 137 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया. रेड के बल्लेबाज आयुष ने पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 56 रन बनाये., वहीं रईस ने नाबाद 11 रनों की पारी खेल जीत में सहयोग किया. उक्त दोनों ही मैचों में अंपायर की भूमिका हिमांशु सिंह, खुशहाल शेख, हर्ष गुप्ता व किशन कुमार ने व स्कोरर की भूमिका अभिषेक गुप्ता व शैलेश राय ने निभाया.*सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग, ग्रुप बी के मैच में जोरदार टक्कर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

