प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने बताया कि सप्ताह के शुरुआती तीन दिनों में प्राप्त शिकायतों, ऑनलाइन दर्ज आवेदनों और परिसंपत्तियों के वितरण से संबंधित कार्यों की प्रगति संतोषजनक है, पर इसे और तेज करने की आवश्यकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध सभी सेवाएं शिविर स्थल पर ही समयबद्ध रूप से आमजनों को उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि हर प्रखंड के सभी पंचायतों में रोजाना शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं से नये लाभुकों का चयन, शिकायतों का स्थल पर ही निष्पादन तथा परिसंपत्तियों का वितरण पूरी गंभीरता से करें. डीसी ने बीडीओ और सीओ को कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि अधिकतम लोग शिविरों से लाभ उठा सकें. उन्होंने सभी प्रखंडों को यह भी निर्देश दिया कि शिविर स्थलों पर दो-दो कंप्यूटर ऑपरेटर तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध रहे, ताकि प्राप्त सभी आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री तुरंत की जा सके. डीसी ने जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने और पात्र लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसी हीरा कुमार, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सीएससी प्रबंधक समेत सभी संबंधित अधिकारी जुड़े थे. हाइलाइट्स सेवा का अधिकार सप्ताह की डीसी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा शिकायतों का त्वरित निष्पादन, नये लाभुकों का चयन और विभिन्न सेवाओं को समय पर निबटायें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

