प्रमुख संवाददाता, देवघर : विकास कार्यों में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं का निराकरण आपसी समन्वय से तत्काल करें, ताकि योजनाएं तय समय पर पूर्ण हो सकें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी एजेंसी की लापरवाही या निष्क्रियता की वजह से कोई परियोजना ठप नहीं रहनी चाहिए. बैठक में डीसी ने भू-हस्तांतरण, भू-अधिग्रहण, वन विभाग से एनओसी, स्थल चिन्हित और अन्य क्लियरेंस की प्रक्रिया में हो रही देरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि योजनाओं में देरी से जनता को सीधा नुकसान होता है, इसलिए अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें. डीसी ने कहा कि जनहित से जुड़ी किसी भी योजना को लंबित रखना बर्दाश्त नहीं होगा. समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य ही हमारी प्राथमिकता है.
सभी विभाग आपसी समन्वय से योजनाओं को दें गति
इस दौरान डीसी ने समाज कल्याण, कल्याण, कृषि, आपूर्ति, लघु सिंचाई, भवन निर्माण, पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, एनआरइपी, आरइओ तथा राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले में विकास की गति को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसी हीरा कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता और एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
हाइलाइट्सडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, दिये सख्त निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

