संवाददाता, देवघर : जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सड़क सुरक्षा नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन और अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा के साथ-साथ खनन टास्क फोर्स की विस्तृत समीक्षा बैठक की गयी. डीसी ने कहा कि वाहन जांच के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी शालीनता का परिचय दें, लेकिन नियमों के उल्लंघन पर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 359 चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 6393 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किये गये हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि जिले में लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.
अवैध खनन पर दोहरी कार्रवाई का निर्देश
खनन टास्क फोर्स की समीक्षा में डीसी ने अवैध खनन और अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों पर केवल जुर्माना नहीं, बल्कि निरुद्ध कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने सभी अनुमंडल और प्रखंड क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने को कहा. अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बालू घाटों का औचक निरीक्षण करें और रोकड़ बही, चालान पंजी तथा नियमानुसार बालू उठाव की नियमित जांच सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि एक चालान पर एक से अधिक बार बालू का परिवहन करने वाले बड़े और छोटे वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. पंचायत स्तर पर बने बालू घाटों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली की शिकायतों पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये.
जीपीएस और निगरानी व्यवस्था होगी मजबूत
अवैध खनिज चोरी और उसके परिवहन पर लगाम लगाने के लिए डीसी ने परिवहन से जुड़े सभी अधिकृत वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया. इससे खनन क्षेत्रों से हो रहे अवैध खनिज परिवहन की निगरानी और नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा.
सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से हो पालन
बैठक में सड़क सुरक्षा पर भी गंभीर चर्चा हुई. डीसी ने निर्देश दिया कि जिले में संचालित सभी बड़े वाहनों और शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों के कागजात व फिटनेस की शत-प्रतिशत जांच हो. बिना कागजात और फिटनेस वाले वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद करें. डीटीओ को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि ऑटो चालक खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी में ही वाहन चलायें. शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए परिवहन विभाग, नगर निगम और यातायात पुलिस को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया, ताकि आम लोगों को जाम और अव्यवस्था से राहत मिल सके.
सड़क दुर्घटनाओं की समय पर रिपोर्टिंग
जिले में हुई सभी सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि समय पर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट करने के लिये निर्देश दिये, ताकि दुर्घटनाओं की समुचित समीक्षा कर भविष्य में ठोस कदम उठाये जा सकें. बैठक में एसपी सौरभ ने स्पष्ट किया कि डीजी लॉकर के माध्यम से वैध दस्तावेज दिखाने पर वाहन चालकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना है, लेकिन अवैध खनन और यातायात नियमों के उल्लंघन में संलिप्त लोगों पर सख्ती बरतनी है. बैठक में डीएफओ अभिषेक भूषण, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, डीएमओ सुभाष रविदास सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
हाइलाइट्स– डीसी ने शहरी परिवहन, सड़क सुरक्षा व खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में दिये कड़े निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

