22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : उपायुक्त ने बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को किया सम्मानित, दिये प्रोत्साहन राशि, लैपटॉप व मोबाइल

डीसी ने समाहरणालय में आयोजित सम्मान समारोह में इस वर्ष के इंटर, मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया, जो विभिन्न बोर्ड से हैं. टॉपर्स को दो व एक लाख की राशि समेत लैपटॉप व मोबाइल दिये.

वरीय संवाददाता, देवघर . उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट (जैक, सीबीएसइ और आईसीएसइ बोर्ड ) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में आईसीएसई बोर्ड की राज्य स्तरीय सेकंड टॉपर श्रेया केशरी के परिजनों को दो लाख रुपये का चेक, लैपटॉप और मोबाइल फोन दिया गया. इसके साथ ही सीबीएसइ बोर्ड की राज्य स्तरीय आर्ट्स थर्ड टॉपर रिद्धिमा सुकृति को एक लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया.

उपायुक्त ने दोनों छात्राओं की उपलब्धि को पूरे जिले और राज्य के लिए गौरवपूर्ण बताया और कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी निरंतर मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा देगा. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस समारोह में बताया गया कि राज्य स्तरीय टॉपर को तीन लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को तीन लाख रुपये और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये का चेक, लैपटॉप व मोबाइल फोन देकर प्रोत्साहित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन सदैव शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा.

मौके पर उपस्थित थे

इस अवसर पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी समेत शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel