10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : डीएमएफटी की राशि को प्राथमिकता के आधार पर करें खर्च : डीसी

डीएमएफटी की सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से और निर्धारित समय सीमा में पूरा करें. साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यों की जांच कर अंतिम विपत्र जमा करें, ताकि जिला स्तर से योजनाओं का समग्र निरीक्षण किया जा सके. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संबंधित अधिकारियों को दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीएमएफटी की सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से और निर्धारित समय सीमा में पूरा करें. साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यों की जांच कर अंतिम विपत्र जमा करें, ताकि जिला स्तर से योजनाओं का समग्र निरीक्षण किया जा सके. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संबंधित अधिकारियों को दिया. वे शनिवार को समाहरणालय में डीएमएफटी के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में डीसी डीएमएफटी के तहत चल रहे कार्यों की स्थिति से अवगत होने के बाद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि खनिज प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए चयनित योजनाओं में पारदर्शिता आवश्यक है. सभी योजनाओं का चयन क्षेत्र के स्थानीय परिवेश और जरूरतों के अनुसार करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डीएमएफटी की राशि को उच्च प्राथमिकता और अन्य प्राथमिकता वाले दो भागों में बांटकर खर्च करें. उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास और महिला शिक्षा जैसी योजनाओं को शामिल करें.

अगली बैठक तक कार्य में तेजी लाने की रणनीति तैयार कर लें

डीसी ने सभी अधिकारियों से कहा कि योजना चयन प्रक्रिया में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि अगली बैठक तक सभी रणनीति तैयार कर लें, ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कमी नहीं रहे और विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित हो. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, डीपीओ, संबंधित विभाग के अधिकारी, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी की टीम, एपीआरओ और अन्य कर्मी उपस्थित थे.

हाइलाइट्स

डीसी ने की डीएमएफटी की बैठक, दिये सख्त निर्देश

समय पर योजनाएं पूरी हो, कार्य में गति लायें

खनन प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel