21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : वृद्धा आश्रम, सरस कुंज व बाल सुधार गृह में रहने वालों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें : डीसी

समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने योजनाओं पर जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया.

संवाददाता, देवघर. सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने पोषण ट्रैकर पर सेविका व सहायिका द्वारा प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने, आंगनबाड़ी केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालना, प्रधनामंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत चल रही योजनाओं पर जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस का आयोजन नियमित रूप से करायें.

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 18-19 वर्ष की युवतियों के लंबित आवेदनों को जल्द स्वीकृत करने और ” सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम में फॉर्म कलेक्शन करने का निर्देश दिया. डीसी ने एफआरएस रैंकिंग में सुधार, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्र भवन में बिजली, पीएचइडी व शौचालय की उपलब्धता के साथ-साथ नये आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा वृद्धा आश्रम, सरस कुंज व बाल सुधार गृह में रहने वालों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया. डीसी ने महिला पर्यवेक्षिकाओं को यह निर्देश दिया कि सभी सेविकाओं को चेहरे की पहचान और ई-केवाईसी के माध्यम से पोषक तत्व पैकेट वितरण पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया. डीडीसी पीयूष सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना आदि थे.

सिटी गैस पाइपलाइन के कार्यों में लायें तेजी

डीसी ने नमन प्रियेश लकड़ा ने सिटी गैस पाइपलाइन परियोजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक की. बैठक में आइओसीएल के अधिकारियों ने भाग लिया. डीसी ने जिले में पाइपलाइन बिछाने व कनेक्शन देने के काम में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. डीसी ने जल्द से जल्द घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस की हर घर में आपूर्ति के लिए काम में तेजी लाने की जरूरत है. डीसी ने कार्यों में हो रही देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया है. इस मौके पर डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, विद्युत विभाग के अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी थे.*

हाइलाइट्स

आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को समय पर मुहैया करायें गर्म कपड़े

*पाइपलाइन बिछाने व कनेक्शन देने के काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel