19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : डेवलपमेंट से जुड़ी पूर्ण योजनाओं को समय पर करें हैंडओवर : डीसी

देवघर डीसी ने समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी कार्यपालक अभियंताओं और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर. जिले में विकास से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करें और जो योजनाएं पूर्ण हो गयी है उसे हैंडओवर करें. ताकि जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके. उक्त निर्देश गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में सभी कार्यपालक अभियंताओं और विभागीय अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में विकास कार्य लंबित नहीं रहने चाहिए. अगर किसी एजेंसी की वजह से कार्य में देरी हो रही है, तो ऐसी एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई करें. उन्होंने चेतावनी दी कि, जो एजेंसी या अधिकारी कार्य में कोताही बरतेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

बैठक में डीसी ने कहा कि शिल्पग्राम में डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर की स्थापना की जायेगी, ताकि विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में प्रयोगात्मक शिक्षा और आधुनिक तकनीक सीखने का अवसर मिल सके. उन्होंने विभागों के बीच बेहतर आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया, ताकि भूमि हस्तांतरण, वन अनापत्ति प्रमाण पत्र, भू-अधिग्रहण और अन्य क्लियरेंस से जुड़ी देरी से विकास कार्य प्रभावित नहीं हो.

डीसी ने समाज कल्याण, कल्याण विभाग, विद्युत, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, भवन प्रमंडल, भवन निगम, पेयजल एवं स्वच्छता, डीएमएफटी, राष्ट्रीय उच्च पथ सहित अन्य विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विकास योजनाओं की गति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित करें, ताकि तय समय सीमा में परिणाम दिखायी दे.

बैठक में डीडीसी पियूष सिन्हा, एसीएमओ, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी टीम, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

॰विकास कार्यों में लगे एजेंसी या अधिकारी कोताही बरतेंगे, तो उन पर होगी सख्त कार्रवाई ॰डीसी ने की विकास से संबंधित समीक्षा बैठक

॰डीसी ने दी सख्त चेतावनी, कहा : काम में लापरवाही बरतने पर बर्दाश्त नहीं

॰लापरवाही बरतने वाली एजेंसी को करें ब्लैकलिस्ट ॰विभागों में बेहतर समन्वय से हटायें अड़चनें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel