19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : राष्ट्र की प्रगति और सामाजिक समरसता का आधार है संविधान : डीसी

संविधान दिवस पर बुधवार को देवघर समाहरणालय में विशेष समारोह में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी.

प्रमुख संवाददाता, देवघर. संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को देवघर समाहरणालय सभागार में आयोजित विशेष समारोह में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी. उन्होंने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संविधान केवल विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति और सामाजिक समरसता का आधार है. इसके न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता जैसे मूलतत्व हमें एक मजबूत, विकसित और संवेदनशील भारत बनाने की दिशा में प्रेरित करते हैं. आइए, हम सब संवैधानिक मूल्यों को आचरण में उतारकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस न केवल एक औपचारिक उत्सव है, बल्कि यह स्मरण दिलाता है कि नागरिक के रूप में हमारे दायित्व, अधिकारों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना को दोहराते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और बंधुता को मजबूत करने का संकल्प लिया. समारोह के दौरान पदाधिकारियों व कर्मियों ने एक स्वर में प्रस्तावना को पढ़ा और भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. कार्यक्रम में डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार, डीआइओ अभय परासर, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम सहित समाहरणालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. ॰समाहरणालय में गूंजा संविधान का स्वर ॰डीसी ने दिलायी प्रस्तावना की शपथ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel