सारवां. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत प्रखंड की लखोरिया व डकाय पंचायत भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ राजेश कुमार साहा की देखरेख में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख फुकनी देवी, 20 सूत्री जिला अध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, मुखिया मुबारक अंसारी, रामकिशोर देव ने संयुक्त रूप से किया. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव ने बताया कि डकाय पंचायत में कुल 276 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 23 का निष्पादन किया गया. वहीं, लखोरिया पंचायत भवन में कुल 307 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 44 आवेदनों का निष्पादन हुआ. कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 8 यूनिट बतख चूजा वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील टोप्पो, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीपीओ अनूप कुमार राय के साथ अन्य पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, अंचल, प्रखंड, बाल विकास परियोजना के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

