देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित पंचशील विद्यापीठ विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य लक्ष्मी देवी शामिल हुईं. इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत और नाटक का मंचन किया. वहीं, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है. नयी ऊंचाइयों को कैसे छूना है. यह सीखने का मौका मिलता है. वहीं, निदेशक सह प्राचार्य रविन कुमार वर्णवाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. बच्चों को पढ़ाई के साथ कला व खेल में भी रुचि रखनी चाहिये. मौके पर मुकेश प्रसाद यादव, सुशील कुमार मोदी, सत्यवान कुमार, राजेश मंडल, अमित कुमार, शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है