देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरा महादेव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में रविवार को पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही भोलेनाथ का पूजन करते दिखे. वहीं, बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु दंडवत करते मंदिर पहुंचे भी दिखायी. इस अवसर पर शिवभक्तों ने बाबा महादेव का रुद्राभिषेक भी किया. वहीं, पुजारी ने बताया कि आज का दिन बहुत ही खास है. आज पूर्णिमा है और इसके उपलक्ष्य पर जो भी भक्त महादेव का सच्चे दिल से पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

