मधुपुर. शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला. शहर के विभिन्न शिवालयों में बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर पूजा पाठ किया. वहीं, दिन को व्रत रखने वाले श्रद्धालु मंदिरों में रात भर चलने वाली विशेष पूजा कर शिव महिमा का गुणगान किया. शहर के गिरि शिव मंदिर, सिंचाई कॉलोनी, डंगालपाड़ा मंदिर, पंच मंदिर, कुशमाहा शिव मंदिर, गड़िया मंदिर, कजरा टंडेरी, साप्तर शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. साथ ही फूल बिल्व-पत्र व भांग भी चढ़ाकर विधिवत तरीके से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इस दौरान बम-बम भोले और जय शिव शंकर जैसे उद्घोष भी जोरदार तरीके से गूंज रही थी. वहीं कई स्थानों पर शिव भक्तों ने फलाहार जलेबी के खरीदारी के लिए भीड़ देखने को मिली. शिवरात्रि पर भगवान शिवलिंग का जलाभिषेक करके मनोकामना पूरी होने की मन्नतें मांगी. शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

