सारठ. बीडीओ चंदन कुमार सिंह के निर्देश पर प्रधानमंत्री व अबुआ आवास योजना को लेकर को-ऑर्डिनेटर मोहन महरा शुक्रवार को बामनगामा पंचायत सचिवालय में बैठक की. बैठक में मुखिया इंद्रदेव सिंह, पंचायत सचिव अंजना कुमारी, रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार, पंचायत सहायक संतोष कुमार के साथ आवास योजना की धीमी प्रगति को लेकर समीक्षा की.साथ ही हर-हाल में लाभुकों को आवास समय पर पूर्ण कराने पर लगातार संयुक्त रूप से पर्यवेक्षण की बात कही. इसके बाद पंचायत के अबुआ आवास योजना के लाभुक मीणा देवी, रूबी देवी, सोनी देव्या, गीता देवी, कारू बावरी, पलटन मिर्धा, रूबी देवी, मनोज मिर्धा, सुनीता देवी के आवास योजना का स्थल निरीक्षण किया गया. साथ ही लाभुकों समय पर आवास निर्माण करने का निर्देश दिया. लाभुकों को कहा कि बीडीओ का आदेश प्राप्त है. यदि समय पर लाभुक आवास पूर्ण नहीं करते हैं तो सीधे राशि दुरुपयोग करने के आरोप को लेकर प्राथमिक दर्ज की जायेगी. किसी भी स्थिति में लाभुक आवास निर्माण में लापरवाही नहीं बरते. वहीं, मनरेगा मजदूरी भुगतान सभी लाभुकों को समय पर भुगतान करने का निर्देश ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया. कहा कि लाभुकों किसी अन्य मद आवास की राशि खर्च नहीं करें. हाइलार्ट्स : प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश पर पंचायत कर्मियों ने किया आवास योजना का स्थलीय निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

