14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: देवघर में पानी निकासी के झगड़े में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

Crime News: देवघर जिले के मोहनपुर में आज सड़क का पानी निकालने को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता को गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गयी.

Crime News: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के पत्थर चपटी गांव में आज बुधवार को सड़क की पानी निकासी को लेकर मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के 65 वर्षीय मोहम्मद मियां के रूप में हुई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है.

गांव के तीन लोगों ने मिलकर वृद्ध को पीटा

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र नौशाद अंसारी ने बताया कि सड़क का पानी निकालने को लेकर पिछले तीन दिनों से गांव के ही समसुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी और बहरूदीन अंसारी से विवाद चल रहा था. इसी बीच आज बुधवार को ये तीनों घर से करीब 50 मीटर दूर उनके पिता मोहम्मद मियां को अकेले देखकर पकड़ लिया. इसके बाद तीनों ने मिलाकर उन्हें लात व मुक्का से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

छानबीन में जुटी पुलिस

नौशाद अंसारी ने बताया कि घटना के वक्त वे लोग खाना खा रहे थे. मारपीट की सूचना मिलते ही जब सब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उनके पिता जमीन पर गिरे हुए हैं. आनन-फानन में उन्हें घर लाकर पानी पिलाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मोहनपुर पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें

खरसावां के इस गांव में फैला डायरिया, एक बच्चे की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

Maiya Samman Yojana: 3.86 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचें 2500 रुपये, आपका पैसा अटका है तो तुरंत करें ये काम

चाईबासा में पोस्ता के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel