प्रतिनिधि, मोहनपुर. भाकपा माले का संथाल परगना प्रमंडलीय स्तरीय बैठक मंगलवार को मोहनपुर प्रखंड के चकरमा पंचायत भवन के सभागार में संथाल परगना प्रभारी गीता मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सचिव सह पोलित ब्यूरो सदस्य मनोज भक्त शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. इस दौरान संगठन के कार्यों की समीक्षा की गयी और संथाल परगना में पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया. मनोज भक्त ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर, किसान, गरीब, दलित और आदिवासी विरोधी नीतियों का विरोध करना होगा. बिहार चुनाव को देखते हुए चुनावी कोष संग्रह अभियान चलाने पर जोर दिया. गीता मंडल ने कहा कि 23 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में भू-अर्जन के नाम पर किसानों की जमीन छीनी जा रही है और हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. बैठक में शाखा, प्रखंड व जिला कमेटी की नियमित बैठक सुनिश्चित करने और 8-9 सितंबर को दुमका में पार्टी क्लास आयोजित करने का निर्णय लिया. बैठक में जिला सचिव रघुपति पंडित, राम सिंह, अशोक महतो, अरुण कापरी, सुरेश सिंह, जयदेव सिंह, शंभू तुरी, जीतू तुरी, जामताड़ा जिला सचिव सुनील राणा, बाबूलाल राय, सुभाष चंद्र मंडल, पल्टन हांसदा, भुण्डा बासकी, दक्षिणेश्वर घोष, ममता राणा, सर्वेश्वर टुडू, सोमला मिर्धा और आशा मिर्धा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

