वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कक्षा छह से आठ के लिए गणित और विज्ञान विषय के 94 चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मंगलवार को पुराना मीना बाजार कैंपस स्थित समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में संपन्न हो गयी. दूसरे दिन चयनित 47 अभ्यर्थियों में से सभी ने जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किये. काउंसेलिंग संपन्न होने के पश्चात चयन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. बताते चलें कि सोमवार को काउंसेलिंग के दौरान पहले दिन एक अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल में बेहतर नौकरी से जुड़ जाने के कारण कांउसेलिंग में अनुपस्थित रहे थे. उन्होंने देवघर शिक्षा विभाग को ई-मेल के जरिये अवगत करा दिया गया है कि भविष्य में उनका किसी प्रकार का कोई दावा नहीं रहेगा.
चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
डीएसइ मधुकर कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थिंयों को जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. हालांकि यह तय नहीं हो पाया है कि अभ्यर्थियों को जिले में या रांची में बुलाकर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके पूर्व दस्तावेजों का सत्यापन किये जाने के पश्चात किसी तरह की त्रुटि रहने पर उसमें सुधार का अवसर दिया गया. जिला प्रशासन की ओर से यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संचालित की जा रही है. शिक्षा विभाग और चयन आयोग समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है, ताकि जिले के सरकारी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द पूरी की जा सके. हाइलाइट्स
सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया : समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय परिसर में हुई काउंसेलिंग-दूसरे दिन 47 में से 47 अभ्यर्थी हुए उपस्थित, पेश किये दस्तावेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

