15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination Campaign News: 101 साल के देवघर के बुजुर्ग जगदीश महतो ने लिया टीका, बोले- सभी लें टीका और रहें स्वस्थ

Corona Vaccination Campaign (देवघर) : झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जहां कई ग्रामीण इससे कतराते नजर आते हैं, वहीं 101 साल के एक बुजुर्ग ने टीका लेकर सबको प्रोत्साहित किया. टीका लेने के बाद देवघर के देवीपुर प्रखंड निवासी बुजुर्ग छोटा जगदीश महतो ने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिना डर और संकोच के कोरोना का टीका लें. इसी से आप स्वस्थ रह सकते हैं.

Corona Vaccination Campaign (देवघर) : झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जहां कई ग्रामीण इससे कतराते नजर आते हैं, वहीं 101 साल के एक बुजुर्ग ने टीका लेकर सबको प्रोत्साहित किया. टीका लेने के बाद देवघर के देवीपुर प्रखंड निवासी बुजुर्ग छोटा जगदीश महतो ने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिना डर और संकोच के कोरोना का टीका लें. इसी से आप स्वस्थ रह सकते हैं.

बता दें कि देवघर जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर सभी प्रखंडों में कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन कर लोगों को निःशुल्क टीका दिया जा रहा हैं. इसी क्रम में रविवार को देवीपुर प्रखंड के रहने वाले 101 वर्ष के बुजुर्ग छोटा जगदीश महतो ने कोविड वैक्सीन लिया. वैक्सीनेशन के बाद बुजुर्ग जगदीश ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए गांव-गांव में एक-एक आदमी कोविड का टीका ले. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. कोई संशय नहीं रखें, कोई संकोच नहीं, निडर होकर टीका लें.

Also Read: झारखंड के गांवों में दो महीने में करीब 25 हजार ग्रामीणों की मौत, जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा
खुद भी लें टीका और दूसरों को करें प्रेरित : डीसी

उधर, 101 वर्ष के छोटा जगदीश के वैक्सीन लेने पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने हर्ष व्यक्त किया और जिलेवासियों से आग्रह किया है कि खुद भी कोविड का वैक्सीन लें और दूसरों को भी प्रेरित करें. कोरोना के संक्रमण से बचना है, तो टीका जरूरी है. टीकाकरण अभियान में सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और प्रशासन का सहयोग करें. कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच है. इसलिए जरूरी है कि अपने साथ-साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें और कोविड का टीका अवश्य लगवायें.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें