मधुपुर. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों समेत अन्य जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शहर के स्टेशन रोड, थाना रोड, भेड़वा रोड, कोर्ट मोड़, धमना, चांदमारी आदि जगहों पर भारी जल जमाव हो गया. इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. लोगों ने नप प्रशासन से बारिश को देखते हुए पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की मांग की है. वहीं, बारिश का पानी कई घरों में प्रवेश कर गया है. बारिश होने से न केवल जल जमाव है. बल्कि नाली का गंदा पानी भी सड़क पर बहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

