पालोजोरी. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने शनिवार को पालोजोरी के खागा स्थित आइटीआइ की बाउंड्रीवॉल निर्माण की आधारशिला रखी. इस चहारदीवारी का निर्माण भवन निर्माण विभाग की ओर से एक करोड़ 15 लाख की लागत से होगा. उन्होंने शिलान्यास सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रखी. वहीं, विधायक ने एजेंसी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाये. साथ ही निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें. इस अवसर पर विधायक ने स्कूली बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि पालोजोरी के खागा स्थित आइटीआइ का लाभ क्षेत्र के युवाओं को मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास हो रहा है. जल्द ही यहां कई अन्य ट्रेड्स की पढ़़ाई शुरू कराई जायेगी, जिसको लेकर वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. मौके पर झामुमो नेता युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव, गिरधारी मंडल, अनवर आदि मौजूद थे. ————– भवन निर्माण विभाग से 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से होगा निर्माण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है