करौं. प्रखंड क्षेत्र के रानीडीह स्थित पंचगड़िया में मंगलवार को पंचायत स्तरीय संगठन निर्माण को लेकर प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से भूदेव तुरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राहुल सिंह को बनाया गया. इसके अलावा महासचिव विमल मरांडी, सुरेश रजवार, छपन मरांडी, मंटू तुरी, विष्णु सोरेन, चंदन रजवार, सोनाराम मुर्मू, लुदुराम मरांडी व संजय यादव को मनोनीत किया गया. बताया गया कि संविधान बचाना हमारा दायित्व है. संविधान हमें जीने की, बोलने की आजादी देता है. गांव-गांव में मजबूत संगठन का निर्माण कर हम आत्मनिर्भर हो सकते हैं. मौके पर रामटहल सिंह, चंद्रदेव दास, सत्यनारायण तुरी, भीम तुरी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

