देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान- 2025 को लेकर देवघर जिला के पर्यवेक्षक, एआइसीसी पर्यवेक्षक विधायक इंदौरा हिमाचल प्रदेश से मलेंद्र राजन तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बेरमो विधायक जय मंगल सिंह ने संयुक्त रूप से पार्टी के कार्यकर्ता, सभी मंच मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी की. साथ ही पर्यवेक्षकों ने लोगों का मंतव्य जाना. इस दौरान जिलाध्यक्ष पद को लेकर गणेश दास ने अपनी दावेदारी पेश की. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, नागेश्वर सिंह, जिला सचिव राजेशचंद्र बरनवाल, रवि केशरी, सेवा दल प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश यादव, सुधीर देव, प्रखंड उपाध्यक्ष डाॅ केके रमानी, नकुल दास, रजाऊल मुस्तफा, गंगाधर यादव, दिनेश मंडल, रामाकांत यादव, अनूप सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

