मधुपुर. प्रदेश के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली में शामिल होने शुक्रवार को मधुपुर स्टेशन से रवाना हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि रैली लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता और जनता के जनादेश की रक्षा के लिए एक साझा आवाज है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की यह महारैली देश में लोकतांत्रिक परंपराओं और जनता के विश्वास को सशक्त बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है. जनता के जनादेश और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केसर, छोटू यादव समेत दर्जनों लोग रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

