22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : नये वोटर का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में कांग्रेस करेगी सहयोग : के राजू

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी के राजू देवघर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेस के प्रदेश व विभिन्न जिलों के नेताओं ने उनका स्वागत किया. के राजू पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने दुमका के सरैयाहाट रवाना हो गये.

संवाददाता, देवघर. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू सोमवार को दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी का स्वागत किया. इस दौरान प्रभारी के राजू ने पत्रकारों को बताया कि जीपीसीसी यानि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी,अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) व बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) जैसे ग्रास रुट के संगठन को ओर अधिक सशक्त बनाने के मुहिम में शामिल होकर ऊर्जा से भरने के लिए संताल परगना के दौरे पर आये हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कांग्रेस इकाई की बैठक का हिस्सा बनूंगा. कांग्रेस के साथ बूथ लेबल एजेंट को मजबूत बनाने की प्रक्रिया चल रही है, उनके सहयोग से ही भाजपा द्वारा वोट चोरी पर रोक लगाने का प्रयास करेंगें. बूथ लेबल एजेंट के द्वारा डुप्लीकेट, मृत और योग्य मतदाताओं की पहचान करेंगे, साथ ही अयोग्य मतदाता का नाम हटाने व नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करेंगे. झारखंड प्रभारी एयरपोर्ट से सीधे संगठन सृजन अभियान में आयोजित कार्यक्रम में दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड रवाना हो गये. प्रभारी के राजू संताल परगना के दुमका, गोड्डा,साहेबगंज, जामताड़ा जिले के संगठन सृजन तहत् विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगें. प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, देवघर पर्यवेक्षक विधायक मलेंद्र राजन, गोड्डा पर्यवेक्षक पूर्व सांसद एके खुंटिया, कांग्रेस के मीडिया चैयरमेन सतीश पाल मुंजनी, एससी जाति के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, सोशल मीडिया संयोजक संजय कुमार, देवघर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, गिरीडीह जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह,जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, प्रदेश सचिव शबाना खातून, अवधेश प्रजापति, रवि केसरी, विवेक मिश्रा, दिनेशानंद, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष रवि वर्मा, दीपक सिंह, शैफ दानिश, दीपक सिंह, आशीष द्वारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel