संवाददाता, देवघर : कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक सह हिमाचल प्रदेश के इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक सह बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, कांग्रेस महासचिव अजय दुबे व सुरेन राम मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में पार्टी के प्रदेश व जिला के पदाधिकारी सहित मंच-मोरचा के अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्षों से जिला अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी की शुरुआत की गयी. इस दौरान पर्यवेक्षक सह इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान पूरे देश में चल रहा है. कांग्रेस में पहले ऊपर से नीचे तक संगठन का विस्तार होता था, लेकिन अब कांग्रेस नीचे से ऊपर तक मजबूत होगी. ग्रास रूट पर कांग्रेस काम कर रही है. जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर वन टू वन पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारी व सामाजिक संगठन के लोगों से बात की जायेगी. वन टू वन रायशुमारी होगी, कार्यकर्ताओं में अगर कोई नाराजगी है, तो बंद कमरे में बात होगी. श्री राजन ने कहा कि जिलाध्यक्ष के नाम से लेकर संगठन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. हरेक वर्ग का सम्मान किया जायेगा. साथ ही रायशुमारी भी सभी वर्गों से ली जायेगी.
गैर राजनीतिक लोगों से भी ली जायेगी राय
इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर ग्रास रूट पर गैर राजनीतिक दल के लोगों से भी रायशुमारी होने के बाद जनता व कार्यकर्ताओं की आवाज को प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर संगठन तक पहुंचाया जायेगा. कांग्रेस के नेता व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा व न्याय यात्रा से कमजोर वर्ग, गरीब व महिला की आवाज बनकर उभरे हैं. पूरे देश में अब कांग्रेस संगठन स्तर पर मजबूत हो रही है. नौ सितंबर तक प्रत्येक दिन दो प्रखंड में रायशुमारी होगी. पहले चरण में जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर बूथ तक पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ा जायेगा. आने वाले समय में पार्टी का मजबूत संगठन का सृजन किया जायेगा. श्री राजन ने कहा कि भाजपा कमजोर वर्ग को दबा रही है. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. आम जनमानस केंद्र सरकार की नीतियों से परेशान है. कांग्रेस के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता आम जनमानस की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचायेंगे.
देवघर कांग्रेस में कोई विवाद नहीं : जयमंगल सिंह
प्रदेश पर्यवेक्षक सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष का चयन को लेकर हर वर्गों से राय ले रही है. उसके बाद सामूहिक रायशुमारी भी की जायेगी. पहले हर प्रखंड में रायशुमारी की जा रही है, जिसमें हर वर्ग की बातें सुनी जा रही है. उन्होंने कहा कि मेरा पूर्व का अनुभव है, जिसमें देवघर कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है. देवघर में जिलाध्यक्ष का चयन पूरी तरह से शांतिपूर्वक हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा पूरी तरह से सफल रही है. पहले गठबंधन ऊपर में राजनीतिक दलों के बीच होता था. इस बार बिहार में कांग्रेस, राजद, माले व वीआइपी के कार्यकर्ताओं के बीच गठबंधन हो गया है. बिहार में इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, शबाना खातुन, नागेश्वर सिंह, फैयाज केशर, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रवि केशरी, महासचिव दिनेश मंडल, अनंत मिश्रा, अजय कुमार, दिनेशानंद झा, किशोर ठाकुर, पंजाबी राउत, केदार दास, नित्यानंद सेवक आदि थे.
हाइलाइट्सवन टू वन रायशुमारी के साथ कांग्रेस में होगा जिलाध्यक्ष का चयन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

