देवीपुर. ब्लॉक में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. वहीं, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि को उनके निधन से झारखंडवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. जबकि जेएमएम जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा ने कहा कि झारखंड ने एक अभिभावक को खो दिया है. मौके पर मधुपुर विधानसभा प्रभारी सबीर, प्रखंड अध्यक्ष जुलेश मरांडी, सलीम अंसारी, लखन बास्की, मिथिलेश यादव, दिनेश्वर किस्कू, मुबारक अंसारी, सहूद अंसारी, महेंद्र यादव, संजय यादव, दिनेश दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

