प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में आमजनों का दर्द खुलकर सामने आया. कोई भू-अर्जन के मुआवजे की गुहार लगाता दिखा, तो कोई पेंशन, बिजली बिल माफी और आवास से जुड़े मामलों की फरियाद लेकर पहुंचा. गरीब महिलाएं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लंबित लाभ राशि की शिकायत करती रहीं. वहीं किसानों ने फसल बीमा भुगतान में देरी पर आवाज उठायी. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रत्येक फरियादी की समस्या ध्यान से सुनी और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये. मौके पर ही बिजली माफी और राजस्व विवाद जैसे मामलों का निराकरण किया गया, जिससे कई फरियादियों के चेहरे खिल उठे. हालांकि, कुछ गंभीर शिकायतें जैसे सेविका चयन में अनियमितता और पोखरा की प्राकृतिक संरचना में बदलाव पर तत्काल निर्णय संभव नहीं हुआ. इन मामलों में डीसी ने संबंधित विभागों को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने का आदेश दिया. फरियादियों ने कहा कि अब कम से कम उन्हें आशा है कि उनकी आवाज सीधे शीर्ष अधिकारी तक पहुंच रही है. डीसी ने भरोसा दिलाया कि जनता दरबार अब हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा, ताकि किसी भी नागरिक को समस्या समाधान के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

