संवाददाता, देवघर. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में बताया गया. यह प्रशिक्षण सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी की देखरेख में डॉ मनीष शेखर और पाकुड़ से आये जिला गुणवत्ता सलाहकार मोइद्दीन ने दिया. उन्होंने बताया कि मरीजों को जो सुविधा सदर अस्पताल में मिल रही है, प्रयास करें कि यह सुविधा सीएचसी,पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों पर मिल सके. इसके लिए सुविधा में सुधार करना है, साथ ही कहा कि मरीजों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण उपचार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में निर्धारित मानकों का पालन अनिवार्य है. साफ-सफाई, मरीजों के साथ व्यवहार, रिकॉर्ड संधारण, दवा उपलब्धता और आपात स्थिति में त्वरित सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही, साथ ही सीएचओ को क्वालिटी एश्योरेंस प्रोटोकॉल, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस), व कायाकल्प मूल्यांकन के बारे में बताया गया. ताकि क्वालिटी एश्योरेंस स्वास्थ्य केंद्र खरा उतर सके. मौके पर डीपीएम नीरज कुमार भगत समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

