10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निशमन विभाग ने मॉकड्रिल कर बच्चों को फायर सेफ्टी के दिये टिप्स

बच्चों को अलग-अलग तरह के आग पर नियंत्रण के बारे में विस्तार से दिया जानकारी

पालोजोरी. अग्निशमन विभाग की ओर से सोमवार को प्रखंड के विभिन्न स्कूलों व सरकारी संस्थानों में अग्निशमन एवं सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत मॉकड्रिल कर स्कूली बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. इस दौरान विभागीय पदाधिकारी मधुपुर कौलेश्वर पासवान ने पालोजोरी के विकास व सनरेज हाइस्कूल के अलावा सीएचसी पालोजोरी का निरीक्षण कर यहां अग्निशमन के लिए उपलब्ध व्यवस्था जायजा लिया. साथ ही स्कूली बच्चों व शिक्षकों को आग लगने के विभिन्न कारणों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बच्चों को फायर एक्सटिंग्विशर के बारे में बताया. कहा कि इनमें मुख्य रूप से जल आधारित, फोम आधारित, शुष्क पाउडर, कार्बनडाइऑक्साइड और गीले रासायन युक्त शामिल है. इनका उपयोग अलग-अलग तरह के आग के लिए किया जाता है, जिसमें सामान्य आग, बिजली के आग, पेट्रोलियम प्रोडक्ट के आग के अलावा केमिकल आग आदि में किया जाता है. इस दौरान उन्होंने बच्चों को सूखा पाउडर युक्त फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग कर आग बुझाने की जानकारी मॉकड्रिल के माध्यम से दी. इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी इन अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का अभ्यास कराया. इस अवसर पर प्रभारी अग्निशामालय पदाधिकारी ने बताया कि अगलगी से संबंधित घटना पर तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर डायल कर दी जानी चाहिए. इसके अलावा विभाग के मोबाइल नंबर 9296793962 पर सूचना देकर आग लगने की जानकारी दी जा सकती है. सूचना मिलते ही मधुपुर अग्निशमन विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की जायेगी. यह मोबाइल नंबर 24 घंटे ड्यूटी मैन के पास रहता है. साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस नंबर का जगह-जगह पर बड़े अक्षरों से डिसप्ले किया जाये, जिससे लोग इसका लाभ उठा सकें. मौके पर विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, सनरेज के निदेशक ओमप्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, शिक्षक देवरंजन मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel