11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : खेलो झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 39 विद्यालयों के 450 प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धा में मारी बाजी

खेलो झारखंड के तहत मोहनपुर प्रखंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को प्लस-टू स्कूल मोहनपुर में किया गया. विभिन्न स्पर्धा में अंडर-14, 17, 19 के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. खेलो झारखंड के तहत मोहनपुर प्रखंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को प्लस-टू विद्यालय मोहनपुर हाट मैदान में किया गया. उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य पुरुषोत्तम चौधरी, बीपीओ रमेश झा, सुनीता होरो, लेखापाल पार्थी सेन और बीआरपी गणेश गौतम ने किया. अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर देती हैं, जिससे जिले व राज्य स्तर पर उनका नाम रोशन होता हैं. प्रतियोगिता में कुल 39 विद्यालयों से लगभग 450 प्रतिभागियों ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग में हिस्सा लिया. गर्ल्स अंडर-14 (600 मीटर दौड़) में केजीबीवी मोहनपुर की सोनी हेम्ब्रम प्रथम, मोहनपुर प्लस टू विद्यालय की अजमत खातून द्वितीय और मलहरा की मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. ब्वॉय अंडर-14 (600 मीटर दौड़) वर्ग में बाघमारी के संजय कुमार ने पहले स्थान, जबकि महेशमारा के प्रिंस कुमार दूसरे और मलहरा के रहीम अंसारी तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-17 (ब्वॉय ) भाला फेंक प्रतियोगिता में प्लस टू विद्यालय मोहनपुर के संतोष कुमार ने बाजी मारी. वहीं प्लस टू तपोवन के दिवाकर कुमार दूसरे और शोभाश कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-19 ( ब्वॉय ) भाला फेंक में प्लस टू मोहनपुर के वीरेंद्र कुमार पहला, रिखिया के गोरण कुमार को दूसरा और तपोवन के सुदामा राय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के संचालन में तकनीकी पदाधिकारी व नोडल के रूप में भैया शक्ति सिंह, निर्भय कुमार यादव, मनीष कुमार, मंगल मुर्मू और घनश्याम जी की सक्रिय भूमिका रही. प्रतियोगिता को सफल बनाने में संजय कुमार, रोजी कुमारी, कार्यालय कर्मियों व प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में अजीत कुमार, गोविंद यादव, रीतेश कुमार, मनोरमा झा और जयश्री खवाड़े का अहम योगदान रहा. विजेताओं को अतिथियों ने मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं आयोजन स्थल पर बच्चों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा गया. बुधवार 20 अगस्त को इसी मैदान में फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel