पालोजोरी. विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय सरसा में आदिवासी छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक पेंटिंग व रंगोली बनायी. प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल ने इस अवसर पर बच्चों को विश्व आदिवासी दिवस के महत्व व वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आदिवासी समाज के सभ्यता, संस्कृति, भाषा, पहचान, रीति रिवाज से अन्य छात्र-छात्राएं भी परिचित होती है. साथ ही कहा कि छात्राओं को आगे बढ़ने के उद्देश्य से पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा नवम् की सोनिया सोरेन, द्वितीय स्थान पर कक्षा 11वीं की सिलवंती हांसदा व कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली गुलाबी टुडू तृतीय स्थान प्राप्त की. जबकि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना टुडू द्वितीय स्थान मोनिका हेंब्रम और तृतीय स्थान अनुप्रिया ने प्राप्त किया. मौके पर शिक्षक संतोष कुमार साहनी, नितेश कुमार तिवारी, राजेंद्र मुर्मू, राजश्री चटर्जी, धीरेंद्र कुमार यादव, शिखा बक्शी, योगेश कॉल, जय कुमार विश्वास, मुकेश महतो, राहुल कुमार मंडल, मोहम्मद नियाजी, सोनाली आचार्य, शंभूनाथ महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

