संवाददाता, देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा घाटशिला उपचुनाव के दौरान व्यापारियों के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर मंगलवार को देवघर के व्यापारियों ने जोरदार विरोध जताया. नाराज व्यापारियों ने शहर के बाजला चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद रहे और सरकार विरोधी नारे लगाये. व्यापारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान बेहद दुखद और निराशाजनक है. देश और राज्य की अर्थव्यवस्था में व्यापारी वर्ग की भूमिका हमेशा से अहम रही है. व्यापारियों के कारण ही बाजार और रोजगार की रफ्तार बनी रहती है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश व्यापारी वर्ग के योगदान से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री को इस वर्ग के प्रति सम्मानजनक रुख अपनाना चाहिए. व्यापारियों ने हेमंत सोरेन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और भविष्य में इस तरह की बयानबाजी से परहेज करने की मांग की. इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक सर्राफ, पवन अग्रवाल, विवेक खरकिया, संजीव जजवाड़े, किशोर बरनवाल, सत्संगी मंडल, प्रेम मंडल, पवन सिंह, कृष्णानंद झा, संजय गुप्ता, राजीव कुमार, अट्टा कुमार, गोपाल यदुवंशी, मुन्ना अग्रवाल, अशोक सिंह, सचिन सुल्तानिया, अशोक प्रसाद गुप्ता, विवेक कुमार केसरी, राजूराम सहित कई व्यापारी मौजूद थे. हाइलाइट्स घाटशिला उपचुनाव में दिये गये बयान पर जताया विरोध, कहा : मुख्यमंत्री माफी मांगें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

