सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व की धूमधाम से तैयारी जारी है. छठ व्रतियां सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. जिसको लेकर श्रद्धालुओं द्वारा सारी तैयारी की जा रही है. गांव में आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. केले के पेड़ से मुख्य द्वार को सजाया गया है. छठ गीत से पूरा प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. दूर-दराज से लोग त्योहार में शामिल होने के लिए गांव पहुंच रहे हैं. गांव से लेकर छठ घाट तक साफ-सफाई की जा रही है. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ हमलोग धूमधाम से मनाते हैं. इसपर सभी लोग अपना परिवार के साथ त्योहार मिलकर मनाते हैं. बहुत ही भक्ति भाव से हमलोग त्योहार मनाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

