मधुपुर. शुक्ल प्रतिपदा पर हिंदू नववर्ष व चैती नवरात्र के अवसर पर रविवार को कलश स्थापना के साथ पूजा-अर्चना प्रारंभ हुआ. शहर के पुलपार दुर्गा मंदिर, भेड़वा दुर्गा मंदिर, हटिया दुर्गा मंदिर, गांधी चौक दुर्गा मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम :” ” के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा का कलश स्थापित कर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूजा आरंभ हुआ. शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा को लेकर सुबह में जगह-जगह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से पूजा की जा रही है. नवरात्र के उपलक्ष्य पर विभिन्न मंदिरों में बज रहे भजन व मंत्र से आसपास का इलाका भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है