मधुपुर. थाना क्षेत्र के बदिया गांव में हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल चोरी मामले में पुलिस ने कोडरमा से टैंकर चालक व खलासी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों को बदिया गांव स्थित घटना स्थल पर ले जाकर मामले में साक्ष्य जुटाने के प्रयास में लगी है. घटना में प्रयुक्त टैंकर को पुलिस ने जब्त कर कोडरमा थाना में रखा है. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक 17 हजार नकद, तेल चोरी करने के उपकरण जब्त किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस ने जिन दो आरोपित को जेल भेजा है, उनमें सारवां थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी निताई हाजरा व दूसरा रिखिया निवासी मनोज यादव शामिल है. बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव के निकट गुजरी हल्दिया पाइप लाइन से पाइप क्षतिग्रस्त कर एक संगठित गिरोह द्वारा क्रूड ऑयल चोरी कर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है