सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की मगडीहा पंचायत के बसबुटिया गांव में तकरीबन सौ वर्षों से मां दुर्गा की पूजा हाे रही है. बताया गया कि सर्वप्रथम ब्रह्मा राय ने मां दुर्गा की प्रतिमा बनाकर पूजा की थी. यहां प्रतिपदा से पूजा शुरू होकर विजयादशमी के दिन विसर्जन के साथ संपन्न होती है. इसको लेकर बसबुटिया, मगडीहा, मुंजोरिया, देवला, पोखरिया आदि गांवों का माहौल भक्तिमय है. वहीं, मंदिर के पुजारी भोला ठाकुर व अजीत ठाकुर ने बताया कि वैदिक विधि से पूजा की जाती है. सोमवार को मां दुर्गा वेदी पर विराजमान होगी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भक्ति का माहौल है. ब्रह्मा राय के वंशज की ओर से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. वहीं, महाअष्टमी से विजयादशमी तक मंदिर में श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

