संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने 16वीं बार रक्तदान कर जिलावासियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है. कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है. ऐसे लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जायेगी और वे बीमार पड़ जायेंगे, जो कि पूर्ण रूप से यह गलत है. रक्तदान महादान है. वास्तव में सच यह है कि रक्तदान करने के बाद कुछ समय में हीं हमारे शरीर में दिये गये रक्त की पूर्ति दोबारा हो जाती है. डीसी ने रक्त की पर्याप्त आपूर्ति के लिए जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस मानव सेवा में निस्वार्थ रूप से नियमित रक्तदान करने के समर्पण और इच्छा को कायम रखें. इस दौरान डीडीसी पीयूष सिन्हा के अलावा जिला स्तर के अन्य अधिकारियों व कर्मियों द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया. हाइलाइट्स राष्ट्रीय एकता दिवस पर समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन डीडीसी अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने 25 यूनिट किया रक्तदान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

