मधुपुर. शहर के सरदार पटेल रोड में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनायी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्दासुमन अर्पित किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे. जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन व भारत के राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर सरदार कहा जाता था. मौके पर गंगा नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, अशोक गोंड, गुड्डू दुबे, संजय यादव, राकेश वर्मा, सुनीता जयसवाल, अवध भैया, मालती सिंहा, धर्मशीला देवी, राखी देवी, मुनकी देवी, पुष्पा देवी, सत्यम भैया, अमिताभ गुप्ता, सुदामा यादव, करन कुमार, दीपक तुरी, दिलीप यादव, गोपाल मोदी, संतोष शरण, मदन यादव, अजय भैया, सत्यनारायण रवानी, मनोज रवानी, भोला पटेल, सपना विश्वकर्मा, मिली जयसवाल, मिट्ठू दत्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

