प्रमुख संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को देवघर शहर में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े व युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष दुबे ने किया. कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा के नगर प्रभारी संतोष उपाध्याय शामिल हुए. इसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित देशभक्ति नारे लगाये. तिरंगा यात्रा शिवलोक परिसर से वीर कुंवर सिंह चौक तक निकाली गयी. भाजयुमो नेताओं ने सबसे पहले बाबा मंदिर के सरदार पंडा के हाथों तिरंगा लिया और शिवलोक परिसर में एकत्र हुए. यह यात्रा वीर शहीदों के सम्मान में निकाली गयी. तिरंगा यात्रा निकाल कर भाजपाइयों ने देवघरवासियों को हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया. नगर प्रभारी ने कहा कि हर घर में तिरंगा अवश्य लगायें. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, दिवाकर गुप्ता, नवल राय, राकेश नरौने, कन्हैया झा, सचिन सुल्तानिया, विनय चंद्रवंशी, विजया सिंह, राजीव सिंह, रूपा केसरी, आशा झा, सौरभ पाठक, निरंजन देव, अमनदीप, गोलू, विनिता पासवान, नीतू देवी, बबलू पासवान, अतुल सिंह, सोनाधारी झा, निर्मल मिश्रा, अजीत सिंह, आशीष केसरी, अलका सोनी, निशा सिंह, सरिता बरनवाल, सावित्री देवी, बिंदु पाठक, राजन सिंह, सागर झा, मनोज भार्गव, संजय गुप्ता, राजेश कुमार, पप्पू कुमार, विजय कुमार सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए. हाइलाइट्स तिरंगा यात्रा शिवलोक से वीर कुंवर सिंह चौक तक निकाला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

