प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक चालक थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे परिजन व लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, नारायण यादव गुरुवार की सुबह अपने घर से अपाचे बाइक (जेएच 15एजे 8985) से मानिकपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से तेज व लापरवाही गति से आ रही विक्टा कार (जेएच 11ई 9813) ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गया. इसके बाद कार चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने उठाया व अस्पताल भेज दिया और घटना की जानकारी जसीडीह थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

