प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच विधायक सुरेश पासवान सहित अन्य के हाथों साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जीएस मध्य विद्यालय देवघर, संत मेरी उच्च विद्यालय देवघर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाडीह, ओझाजमुआ, उच्च विद्यालय लालपुर, ग्वालबदिया, मध्य विद्यालय कोरियासा, शशिभूषण राय उच्च विद्यालय सिमरा, मध्य विद्यालय बालक जसीडीह, रोहिणी, टाभाघाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतारडीह के कुल 327 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गयी. विधायक ने सभी बच्चों को नियमित विद्यालय आने की बात कही. विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने के लिए सरकार साइकिल की व्यवस्था दे रही है. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा सभी को पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध करायी जाती है. मौके पर अंचलाधिकारी सह बीडीओ अनिल कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष विपिन यादव, बीइइओ विनोद कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण राउत, बीपीओ वीणा टुडू, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन मांझी, मनोरंजन कुमार, श्रवण यादव, उमेश यादव, नगाम किस्कू, सुशील हेंब्रम सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

