18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया की आड़ में अश्लीलता और फूहड़ता का विरोध करेगा भाजयुमो

भाजयुमो की बैठक मंगलवार को स्थानीय होटल में जिलाध्यक्ष आशीष दुबे की अध्यक्षता में हुई. इसमें नवरात्र के दौरान पारंपरिक डांडिया लोकनृत्य की आड़ में फूहड़ और अश्लील नृत्य पर प्रतिबंध लगाने की रूपरेखा तैयार की गयी.

संवाददाता, देवघर : भाजयुमो की बैठक मंगलवार को स्थानीय होटल में जिलाध्यक्ष आशीष दुबे की अध्यक्षता में हुई. इसमें नवरात्र के दौरान पारंपरिक डांडिया लोकनृत्य की आड़ में फूहड़ और अश्लील नृत्य पर प्रतिबंध लगाने की रूपरेखा तैयार की गयी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवरात्र महोत्सव भारत की प्राचीन सनातन संस्कृति का गौरवशाली पर्व है. डांडिया मां दुर्गा के सम्मान में किया जाता है. लेकिन विगत कुछ वर्षों से डांडिया नाइट इवेंट की आड़ में फूहड़ और अश्लील पहनावे को बढ़ावा दे रहे हैं. अश्लील संगीत पर फूहड़ नृत्य करवा कर करोड़ों सनातनियों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं. भाजयुमो सभी आयोजकों को अपील करती है कि आयोजन में धर्म और संस्कृति का ख्याल रखें. इस आयोजन में गैर सनातनी का प्रवेश वर्जित हो, अश्लील और फूहड़ गाने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हों और महिलाओं के सम्मान में कोई कमी न हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजयुमो विरोध प्रकट करेगी. भाजयुमो देवघर जिले की पूरी टीम सभी गतिविधि पर और नजर रखेगी और पुख्ता जानकारी मिलने पर सख्त कदम उठायेगी. बैठक में प्रभाकर शांडिल्य, अतुल सिंह, मनोज मिश्र, मयंक राय, वैभव राय, देवाशीष कुमार, उत्तम शाही, प्रीतेश, सौरव सुमन यादव, सौरव पाठक, राहुल पाठक, ओंकार राय, उज्ज्वल झा, नम्रता सरकार, सोनू राउत, भुवन भास्कर, सुनीत आनंद, सिंटू उपाध्याय, अभय कुमार सिंह, विशाल सिंह आदि मौजूद थे. —————— -डांडिया मां दुर्गा के सम्मान में होता है, इस संस्कृति को बचायें -फूहड़ और अश्लील गाने नहीं बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें