प्रतिनिधि, पालोजोरी. पालोजोरी बाजार से सटे फाड़ासिमल शनिमंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. कथावाचक श्रीधाम वृंदावन के श्रीहित कुलदीप कृष्ण जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भक्त ध्रुव व प्रह्लाद की कथा सुनायी. कथावाचक ने श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से लोगों को भक्त व भगवान के बीच के रिश्ते के बारे में समझाया. कहा कि अगर हम दृढ़ इच्छा व साफ मन से भगवान की भक्ति करेंगे, तो भगवान हर परिस्थिति में हमारी सहायता करते हैं. कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि इस ब्रह्मांड का श्रृष्टीकर्ता, संचालनकर्ता व संहारकर्ता कौन हैं, साथ ही विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से बताया कि किस तरह से भक्ति के आगे भगवान झुकते हैं. बताया कि ब्रह्मा, विष्णु व महेश को सृष्टि के निर्माता, संचालक व संहारक की संज्ञा क्यों दी गयी है. इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान झांकी की प्रस्तुति भी दी गयी. इसको देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गये. कथा सुनने के लिए पालोजोरी, फाड़ासिमल, दसियोडीह, ठेंगाडीह, भुरकुंडी, बंसबुटिया, जमुना सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों का जुटान हो रहा है. वहीं कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन में कमेटी के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

