13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को दी गयी विदाई

विदाई समारोह में बीइइओ व शिक्षकों ने किया सम्मानित

पालोजोरी. प्रखंड के यूएमएस तालगढ़ा में कार्यरत शिक्षिका सुशांति हेंब्रम अगस्त माह में सेवा निवृत हो गयी. मंगलवार को उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह में बीइइओ अमिताभ झा, बीपीओ नारायण मंडल समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व बीआरसी कर्मी ने उन्हें सम्मानित कर उनके कार्यकाल की प्रशंसा की. बीइइओ झा ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशांति हेंब्रम की सेवाओं व विभाग के प्रति कर्तव्य परायणता से सबों को प्रेरणा लेना चाहिए. सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशांति हेंब्रम ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है. इस दौरान बीइइओ सहित अन्य कर्मियों ने सेवा निवृत शिक्षिका को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया. मौके पर बीपीओ नारायण मंडल, बीआरसी कर्मी टींकु रक्षित, जितेन्द्र कुमार, शिक्षक परेश चन्द्र राय, आशुतोष पंडित, अशोक रजवार, ललित सोरेन, सहायक अध्यापक मुकेश कुमार साह, बासुकी सिंह, समसुल अंसारी, रामलाल मंडल, कुंदन सिंह, उज्जवल भगत, बच्चु सिंह, कुंदन सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, सुनीराम हांसदा, कौशर अली, अजहरुद्दीन अंसारी, नुनूधन मुर्मू, सुशील मुर्मू, परेश यादव, मनोज भोक्ता, अनवर अली सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel