सारवां. बीडीओ रजनीश कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत पर सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण कर जांच की. मौके पर उन्होंने प्रत्येक दिन प्रसव को आने वाली महिलाओं के रजिस्टर को देखा. इस अवसर पर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं के संबंध में पूछताछ की. वहीं बेबी वेट मशीन की भी जांच की गयी. मौके पर संबंधित कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें, उनको सरकारी सुविधा उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से शिकायत मिल रही है कि प्रसव के नाम पर ग्रामीणों से राशि ली जाती है, जो सर्वथा गलत है. लिखित शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस क्रम में अन्य कक्षों की भी जांच की गयी. मौके पर जिला परिषद सदस्य जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बीडीओ से कहा कि सारवां सीएचसी के नाम पर एक्स-रें मशीन है,जिसका यहां के लोगों को फायदा नहीं मिलता. उक्त मशीन को देवघर चली गयी है. यहां के ग्रामीणों को एक्स-रे कराने के लिए देवघर जाना पड़ता है, जिसमें गरीबों का काफी पैसे खर्च हो जाता है. कहा कि जब सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी को ग्रामीणों के लिए एक्स-रे मशीन दी है, तो उसे देवघर क्यों ले जाया गया. अविलंब उक्त मशीन को सारवां मंगाया जाये. मौके पर बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बीके सिन्हा से जानकारी ली कि किस परिस्थिति में एक्स-रे मशीन देवघर ले जायी गयी है. प्रभारी ने बताया मशीन देवघर सदर अस्पताल ले जायी गयी. लेकिन अब वह उपयोग के लायक नहीं रहा. उसकी मरम्मत भी नहीं की जा सकती. नयी मशीन विभाग को देने पर ही लोगों को सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है. इस अवसर पर बीडीएम प्रशांत कुमार, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल राय, एलटी उदयनारायण झा, प्रमोद कुमार, रीमा दास, शिवरानी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

