सारवां . लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर सारवां प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार ने बूथ स्तर के पदाधिकारियों और सहायिकाओं की बैठक की. बीडीओ ने बीएलओ से कहा कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान के दस दिन पहले सभी बीएलओ को संबंधित मतदान केंद्रों के मतदाताओं की पर्ची उपलब्ध करा दी जायेगी, जिसे आप लोग अपने पोषक क्षेत्र के घरों में पहुंच कर प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचाना है, जिसका निर्वहन दायित्वपूर्वक समय पर करें और रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें. मौके पर सहायिकाओं के पर्ची वितरण में बीएलओ को सहयोग करने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सहयोग करने को कहा गया. इस दौरान उन लोगों के बीच प्रचार-प्रसार के लिए मतदाता मार्गदर्शिका के साथ चुनाव जागरुकता पोस्टर व बैनर का वितरण किया गया. बीडीओ ने बताया कि रंगोली, प्रभात फेरी के साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कर गांव के लोगों जागरुक करना है. ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. इस अवसर पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप राय, वसंत ठाकुर, मनोज द्वारी, अमरेंद्रनाथ तिवारी, बीएलओ गीता कुमारी, बीपी कुमारी, विभा कुमारी, माधुरी देवी, सुमित्रा वर्मा सहित अन्य बीएलओ ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है